बच्चों सहित पत्नी के मायके जाने पर पति ने लगाई फांसी
कोरबा 11 अगस्त। पत्नी के बच्चों समेत तीन दिन पूर्व घर में विवाद होने पर मायके चले जाने से वियोग में पति ने गत रात्रि अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने इस घटना की सूचना सर्वमंगला चौकी पहुंचकर आज सुबह दी।
जानकारी के अनुसार सर्वमंगला चौकी क्षेत्र के पाली पड़निया निवासी अविनाश केंवट उम्र 28 पिता सियाराम केंवट रोजी-मजदूरी करता था। इस दौरान वह शराब पीने का आदी हो चुका था। कभी-कभी दो.तीन दिन तक वह काम पर नहीं जाता था। इस वजह से शराब पीकर लौटने पर घर में अक्सर विवाद होते रहता था। विगत तीन दिन पूर्व उसका अपनी पत्नी रामेश्वरी केंवट से विवाद हुआ। जिसके बाद घर में दोनों रहते हुए भी एक-दूसरे से बात.विचार बंद कर दिए। बताया जाता है कि इसी वजह से तीन दिन पूर्व उसकी पत्नी रामेश्वरी केंवट उम्र 25 अपनी दो पुत्रियों को लेकर अपने मायके ग्राम महुआडीह भिलाईबाजार चली गईए जिसे बुलाने के लिए अविनाश केंवट बार.बार संदेश भेजता रहा लेकिन वह नहीं लौटी। इसी वजह से गत रात्रि पत्नी व बच्चों के वियोग में खाना खाने के बाद अपने मकान में फांसी लगा लिया। आज सुबह उसके कमरे में कोई हलचल नहीं दिखने पर उसका पिता सियाराम केंवट उम्र 50 देखने गया तो देखा कि उसका पुत्र फांसी लगाकर फंदे में झूल रहा है। इसके बाद उसने सर्वमंगला चौकी को सूचना दी। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के निर्देशन में प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत फंदे से उतरवाकर उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।