चोरी और सीना जोरी: भिलाई खुर्द और मोतीसागर पारा से कर रहे रेत की चोरी, पार्षद पर लगा रहे झूठा आरोप, देखें वीडियो-

कोरबा 7 अप्रैल। शहरी क्षेत्र में रेत खदान बंद हैं। फिर भी रेत की सप्लाई चालू है। दरअसल, मोतीसागर पारा और भिलाई खुर्द से अवैध रेत उत्खनन हो रहा है।
सोमवार को अवैध रेत खनन और परिवहन करने वाले ट्रेक्टर संचालक वार्ड के पूर्व पार्षद सुफल दास और वर्तमान पार्षद राधा महंत के घर के बाहर एकत्र होकर उनसे रेत तस्करी जारी रखे जाने की मांग करने लगे। फिर उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व पार्षद उनसे पैसे मांग रहे हैं और पैसा नहीं देने पर उनकी गाड़ियों को पकड़वा रहे हैं। उनका कहना है कि किश्तों में फाइनेंश लेकर गाड़ी खरीदे हैं, जिसका किश्त चुकाना भी मुश्किल हो रहा है।
उधर, पूर्व पार्षद सुफल दास ने आरोपों को निराधार बताया है। वार्ड पार्षद राधा महंत ने कहा है कि ट्रेक्टर चालकों से खा गया है कि- 1 – नाबालिक चालकों को ट्रैक्टर चलाने नहीं दिया जाए, – 2- जो भी ट्रैक्टर चालक है वह लाइसेंस धारी होना चाहिए, 3 अवैध रेत उत्खनन ना करें,
4 अधिक स्पीड में ट्रैक्टर चलाते हैं। स्पीड को कम करके ट्रेक्टर चलाएं, क्योंकि वार्ड में दो-तीन बार घटना घट चुकी है।
ट्रेक्टर चालक स्वयं मानते हैं कि वे अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हैं। इसके बाद भी वे इस पर कार्रवाई से बचने के लिए दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे ही कहते हैं- चोरी और सीना जोरी।
आपको बता दें कि कोरबा मुख्य मार्ग में सीतामणी से दर्री रोड तक और संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग मार्ग पर पूरे 24 घंटे तेज गति से रेत के ट्रैक्टर चलाए जाते हैं। लगभग सभी ट्रैक्टर में नाबालिग ड्राइवर हैं। कई ड्राइवर के पास तो लाइसेंस भी नहीं है।रेत के ट्रैक्टर में रॉयल्टी पर्ची नहीं होती। रॉयल्टी की खुलेआम चोरी हो रही है।