भूविस्थापितों ने समस्याएं को लेकर घेरा सीजीएम कार्यालय
कोरबा 11 अगस्त। भूविस्थापितों से जुड़ी समस्याएं अरसे बाद भी यथावत है। समाधान करने में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाते हुए भूविस्थापितों ने आज सीजीएम कार्यालय कुसमुंडा का घेराव किया। उनकी अगली योजना गेवरा में इस प्रदर्शन को दोहराने की है।
काफी समय से रोजगार,मुआवजा और शेष बची जमीन की क्षतिपूर्ति के मामले अटके हुए हैं। अकेले कुसमुंडा क्षेत्र में ऐसे प्रभावितों की संख्या सैकड़ों में है। प्रबंधन ने कोयला खदान के विस्तार के लिए आसपास के गांव की जमीन अधिग्रहित करा ली। मेगा प्रोजेक्ट का काम भी शुरू करा लिया। इससे उत्पादन लक्ष्य पूरा करने में सहूलियत हुई है जबकि चुनौतियां भी कम हुई है। दूसरी ओर काफी समय से जमीनों पर काबिज लोगों के सामने समस्याएं पैदा हो गई। भूविस्थापितों ने इसी मसले को लेकर आज कुसमुंडा सीजीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। उन्होंने यहां पर नारेबाजी की। इस दौरान प्रबंधन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया। स्थिति को देखते हुए कुसमुंडा टीआई कृष्ण कुमार वर्मा सहित पुलिस बल व एसईसीएल का सुरक्षा तंत्र नजर रखे हुए था। बताया गया कि भूविस्थापित अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने की मानसिकता में है। उन्होंने इस कड़ी में गेवरा में प्रदर्शन करना तय किया है।