बिग ब्रेकिंग: तेलंगाना के भद्राद्री कोट्टागुंडम जिला में 86 माओवादियों का आत्मसमर्पण

बस्तर 5 अप्रैल।अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच पड़ोसी राज्य तेलंगाना के भद्राद्री कोट्टागुंडम जिले में शनिवार को एक ऐतिहासिक घटनाक्रम देखने को मिला। कोट्टागुंडम पुलिस हेडक्वार्टर में मल्टी ज़ोन-1 के आईजीपी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष 86 माओवादी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में बीजापुर और सुकमा जिलों के 20 महिलाएं और 66 पुरुष शामिल हैं।
इन माओवादियों पर आदिवासी क्षेत्रों में अवैध वसूली और विकास कार्यों में बाधा डालने के आरोप थे। पुलिस के मुताबिक, पिछले चार महीनों में जिले में कुल 203 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं और 66 गिरफ्तार हुए हैं। इस मौके पर 4 एसीएम सदस्यों को 4 लाख रुपये और अन्य 82 को 25 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए।
आईजीपी रेड्डी ने आत्मसमर्पण करने वालों से सामान्य जीवन अपनाने और सरकारी पुनर्वास योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में एसपी रोहित राज, एएसपी शिवम उपाध्याय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। यह कदम क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।