अखिल भारतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आरक्षक धीरज पटेल का चयन

कोरबा 6 अपै्रल। प्रथम अखिल भारतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 के लिए कोरबा जिले के पुलिस विभाग से आरक्षक क्रमांक 486 श्री धीरज पटेल का चयन छत्तीसगढ़ पुलिस बास्केटबॉल टीम में किया गया है। यह प्रतियोगिता दिनांक 07 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़, नया रायपुर अटल नगर द्वारा पत्र क्रमांक पुमुध्अमनिध्छसबलध्मुख्याध्रायध्से- 10ध्आई 275-सीध्25, दिनांक 02.04.2025 के माध्यम से चयन की पुष्टि की गई है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों, जवानों एवं जिला बास्केटबॉल संघ कोरबा द्वारा आरक्षक धीरज पटेल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। प्रतियोगिता में कोरबा पुलिस का प्रतिनिधित्व करना जिले के लिए गौरव की बात है। यह चयन विभाग में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक अहम कदम है।

Spread the word