महापौर एवं सभापति ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

कोरबा 04 अगस्त। लगातार दो दिनों से अनवरत हो रही बारिश के कारण निगम क्षेत्र के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। नदी एवं नहर के किनारे निचले इलाकों में बसे लोगों के घरों में पानी घुसने की शिकायत मिलने पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्रमांक 16 के कोहडिय़ा बस्ती के पीपर पारा मोहल्ले में नहर के किनारे बस्ती का दौरा किया। मौके पर पहुंचकर पानी निकासी के लिए पोकलेन मशीन अधिकारियों को बोलकर मंगाया।

बस्ती वासियों ने बताया कि बालकों द्वारा राखड़ पाट दिए जाने के कारण प्राकृतिक रूप से जो पानी निकासी का रास्ता था वह अवरुद्ध हो गया जिसके कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। पोकलेन मशीन से राखड़ हटाने का काम महापौर के आदेश से निरंतर जारी है। इस बीच दो परिवार जो बाढ़ से प्रभावित हैं तथा जिनके घरों में पानी घुस गया है उस परिवार के 10 लोगों को निगम द्वारा अस्थाई रूप से स्थापित बाढ़ राहत केंद्र भवानी मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में प्रभावितों को रहने खाने की व्यवस्था की गई है। महापौर ने बाढ़ राहत कार्य में नियुक्त निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सीतामढ़ी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते रहे और कहीं से भी सूचना मिलती है तो तुरंत पानी निकासी के साथ-साथ प्रभावित जनों के व्यवस्थापन एवं उनके भोजन की व्यवस्था तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरे में महापौर के साथ सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, एल्डरमैन आरिफ खान, अनवर रजा, सुमित्रा महंत एवं निगम के इंजीनियर सुनील टांडे, सोमनाथ डहरे उपस्थित रहे।

Spread the word