भतीजे ने किसी विवाद को लेकर डंडे से पीट कर चाची की कर दी हत्या, आरोपी फरार
कोरबा 03 अगस्त। वनांचल गांव लेमरू में भतीजे ने किसी विवाद को लेकर अपनी चाची की डंडा से पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया।
लेमरू थाना अंतर्गत हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। लेमरू गांव में जगमोहन मंझवार व उसकी पत्नी सरोज बाई मंझवार निवासरत थे। समीप ही उसके भतीजे समार सिंह मंझवार और उसकी पत्नी यशोदा बाई भी रहते हैं। यशोदा और समार की शादी को महज कुछ ही साल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम सरोज बाई ने यशोदा बाई को किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद डंडे से वार दिया। बाद में यशोदा ने इसकी जानकारी अपने पति समार सिंह को दी, तो वह आग बबूला हो गया। गुस्से में समार सिंह ने घर के आंगन के काम रही अपनी चाची सरोज बाई पर डंडे से हमला किया और तब तक उसके सिर व हाथ. पैर में वार करता रहा, जब तक जिससे मौत न हो गई। बाद में समार जंगल की ओर भाग गया। घटना की जानकारी स्वजनों ने लेमरू थाने में दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और मृतकों के स्वजनों का बयान दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपित की पतासाजी में जुटी हुई है।