बदहाल सड़क को लेकर नाराज लोगों ने पेण्ड्रा मार्ग पर किया चक्काजाम
कोरबा 17 अगस्त। सडक़ सुधार नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने कटघोरा-पेंड्रा स्टेट हाईवे पर लैंगा गांव में चक्काजाम कर दिया है। चक्काजाम के कारण मार्ग पर चलने वाले सैकड़ों वाहन जहां तहां फंसे हुए है जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।
बरसात के मौसम में कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकतर सडक़ें काफी खराब हो गई है जिससे आम जनता को अवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ दशा कटघोरा.पेंड्रा स्टेट हाईवे पर मौजूद ग्राम लैंगा से जिल्दा के बीच के सडक़ की है जिस पर चलना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। लगातार हो रहे हादसे और अवागमन में परेशानी से आक्रोशित गांव के ग्रामीणों ने भाजपा के साथ मिलकर ग्राम लैंगा में मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिला पंचायत सदस्य रामनारायण उरेटी और जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी के नेतृत्व में ग्रामीण बीच सडक़ पर बैठे हैं। जिससे स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सडक़ के दोनों तरफ लकडिय़ों के अवरोधक लगा दिया गया है जिससे वाहन जहां तहां खड़ी है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने संज्ञान लिया है। कहा गया कि लोगों को राहत देने के लिए कोशिश की जाएगी।