देश में आज @ कमल दुबे
*बुधवार, सावन, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. २०८० तद्नुसार दो अगस्त सन दो हजार तेईस.*
*देश में आज – कमल दुबे*
• वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर अंतिम निर्णय लेने के लिए वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेगी।
• केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल नई दिल्ली में अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, मीशो, शिपरॉकेट और स्विगी जैसी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं।
• G20 भारतीय अध्यक्षता के तहत महिला सशक्तिकरण पर तीन दिवसीय मंत्रिस्तरीय सम्मेलन, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती की अध्यक्षता में। स्मृति जुबिन ईरानी की शुरुआत गुजरात के गांधीनगर से होगी
• भारत। सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए पार्टियों के नेता सुबह 10 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता के नई दिल्ली स्थित संसद भवन में बैठक करेंगे।
• भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय खुले बाजार बिक्री योजना के तहत अपने छठे दौर में थोक खरीदारों को बफर स्टॉक से 500 मीट्रिक टन गेहूं और 2500 मीट्रिक टन चावल बेचेगा।
• कर्नाटक के मंत्री पत्र विवाद और बैठकों के दौरान हरिप्रसाद द्वारा दिए गए बयान का जायजा लेने के लिए नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
• सुप्रीम कोर्ट पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।
• केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने चंदा कोचर और अन्य आरोपियों को समन भेजा, “दिसंबर 2008 में एक योजना और डिजाइन तैयार की गई”.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729