किशोरी से छेडख़ानी, आरोपी जेल दाखिल
कोरबा 10 जुलाई। श्रावण महीने में आयोजित भजन-कीर्तन कार्यक्रम से मंदिर से लौट रही किशोरी का रास्ता रोककर उसके साथ छेडख़ानी करने वाले बदमिजाज आरोपी को पकडऩे के लिए शहर कोतवाल रूपक शर्मा ने टीम का लीड करते हुए धर दबोचा। जिसे रिमांड पर कल शाम जिला जेल दाखिल कर दिया।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शिवमंदिर में आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वहां से प्रसाद लेकर एक 16 वर्षीय किशोरी विगत 8 जुलाई को शाम को 5.30 बजे के लगभग अपने घर लौट रही थी, उसी दौरान पुरानी बस्ती कोरबा नीम चौक निवासी बदमिजाज युवक विशाल दास महंत उम्र 25 पिता उकृतदास महंत ने रास्ते में युवती को पकड़कर उसके साथ छेडख़ानी शुरू कर दिया। किसी तरह से किशोरी उसके चंगुल से निकलकर घर पहुंची और इसकी जानकारी दी। बताया जाता है कि पालक के साथ किशोरी सिटी कोतवाली पहुंची जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 408/23 धारा 354 भादवि एवं 8 पास्को एक्ट के तहत आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर लिया गया। आरोपी युवक के पुराने रिकार्ड को देखते हुए शहर कोतवाल रूपक शर्मा ने खुद टीम का लीड करते हुए हमराह एएसआई ईश्वरी लहरे, आरक्षक दिलेश मनहर, सुनील राजपूत, चंद्रपाल आदि के साथ दबिश देकर उसे धरदबोचा और रिमांड पर न्यायालय पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।