वाहन की ठोकर से युवक घायल
कोरबा 08 जुलाई। चांपा मार्ग पर बीती रात हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलने के घंटो बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तब युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में दाखिल कराया। फरसवानी बस स्टैंड के पास हादसा हुआ। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। कोरबा में सड़क हादसों के दौरान लोगों के हताहत होने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा।
बीती रात कोरबा-चांपा मार्ग पर ग्राम फरसवानी बस स्टैंड के पास ऐसा ही एक हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। कोरबा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाइक चालक दूर जा गिरा जिससे उसे काफी चोट लगी और उसकी दुपहिया वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार युवक काफी देर तक मौके पर ही पड़ा रहा सूचना देने के बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तब स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह चांपा के अस्पताल में भर्ती करवाया। दुर्घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है। वहीं हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ 279, 337 आईपीसी के अंतर्गत अपराध कायम किया है और वाहन चालक की तलाश कर रही है।