जिले में अभियान चलाकर 70 वर्ष व इससे अधिक आयु के छूटे हुए वरिष्ठ नागरिकों का बनाया जाएगा वयवंदन आयुष्मान कार्ड

02 एवं 03 जनवरी को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर का होगा आयोजन
प्राथमिकता से 70 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुए लोगों का बनाया जाएगा कार्ड
कलेक्टर ने शिविर के सम्बंध में मुनादी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार एवं लक्षित हितग्राहियों को सूचित करने के दिए निर्देश

कोरबा 31 दिसंबर। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले के 70 वर्ष व इससे अधिक आयु के छूटे हुए वरिष्ठ नागरिकों के वयवंदन आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर आगामी 02 व 03 जनवरी 2025 दिन गुरुवार, शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में 70 वर्ष के अधिक आयु छूटे हुए वयोवृद्ध जनों का प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

कलेक्टर ने शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही शिविर में ड्यूटी रोस्टर तैयार कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मचारी, पटवारी, आरआई सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी शिविरों में च्वाइस सेंटर के कम्प्यूटर ऑपरेटर की भी ड्यूटी निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर के संबंध में मुनादी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराने एवं घर घर जाकर लक्षित हितग्राहियों को शिविर के सम्बंध में जानकारी देने के निर्देश दिए गए है। जिससे 70 वर्ष से अधिक आयु वाले छूटे हुए सभी वयोवृद्ध शिविर में आकर अपना कार्ड बनवा सकें एवं कोई भी पात्र हितग्राही वंचित नही रह जाये। इस हेतु आवश्यक सभी तैयारियां भी पूर्ण करने के लिए कहा गया है। शिविर में सभी हितग्राहियों को आयुष्मान वयवंदन कार्ड से मिलने वाले लाभ के सम्बंध में पूरी जानकारी प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए है। जिससे उन्हें ये जानकारी रहे कि राज्य के सभी शासकीय एवं इम्पैनल निजी अस्पतालों में कार्ड के माध्यम से उपचार के दौरान 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

Spread the word