वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं

नया साल सभी लोगों के जीवन में खुशहाली लाएं: श्री लखन लाल देवांगन

कोरबा 31 दिसंबर। नगर विधायक, वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने प्रदेशवासियों को अंग्रेजी कैलेण्डर नववर्ष 2025 की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए।

उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव सरकार प्रदेशवासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।

उद्योग, श्रम मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास हमारी प्राथमिकता है। ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के ध्येय वाक्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता से किया हर वादा हम पूरा कर रहे हैं। नया वर्ष सबके जीवन में नई उमंग और उत्साह लेकर आए।

Spread the word