डीपीएल में राठौर रॉयल्स ने 1 लाख 111 रुपए नगद पुरस्कार के साथ जीता खिताब

कोरबा 31 दिसंबर। 30 दिसंबर 2024 सोमवार को प्रगति नगर के श्रमवीर स्टेडियम में आयोजित दीपका प्रीमियर लीग (डीपीएल) क्रिकेट स्पर्धा के पहले सीजन का भव्य समापन हुआ। टूर्नामेंट में कुल पांच टीमों ने ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से भाग लिया। राठौर रॉयल्स, सर्विका राइडर्स, प्रगति लॉयन्स, आकाश वॉरियर्स और सोनी स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए राठौर रॉयल्स ने खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच में राठौर रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए और सर्विका राइडर्स के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में सर्विका राइडर्स 109 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार राठौर रॉयल्स ने यह मुकाबला जीतकर 1,11,111 की नकद राशि और डीपीएल-1 का खिताब अपने नाम किया। उपविजेता टीम सर्विका राइडर्स को 77,777 की नकद राशि दी गई। टूर्नामेंट में दुर्गेश साहू को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। अमर पाल ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और बेस्ट फील्डर का खिताब जीता, जबकि देवा राजपूत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। अनुज शर्मा को इमर्जिंग प्लेयर, जे.डी. प्रसाद को वेटरन प्लेयर और जितेंद्र साहू को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का खिताब मिला।

अंडर-14 मुकाबला
इस आयोजन में अंडर-14 वर्ग का भी मैच खेला गया। प्रगति हंटर और प्रगति पावर के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में प्रगति पावर ने जीत दर्ज की। प्रीमांशु केवट को बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज घोषित किया गया, जबकि अंकित मैन ऑफ द मैच और हिमांशु बेस्ट फील्डर रहे।

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “क्च्स् जैसे आयोजन युवाओं के भीतर खेल भावना विकसित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं। आयोजन समिति और खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं।”विशिष्ट अतिथि तनवीर अहमद ने कहा, “इस तरह के टूर्नामेंट खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को नई दिशा देने में मददगार साबित होते हैं।”

आयोजन के मुख्य संरक्षक
मुख्य संरक्षक और आयोजक रोहित राठौर ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता टीम को सम्मानित करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। डीपीएल-1 की सफलता हम सभी के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।

दीपिका प्रीमियर लीग डीपीएल पहले सीजन की सफलता
दीपका प्रीमियर लीग के इस पहले संस्करण ने स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को नई पहचान दिलाई। राठौर रॉयल्स की ऐतिहासिक जीत और इस आयोजन की भव्यता ने इसे दीपका के खेल इतिहास में यादगार बना दिया।
फाइनल मुकाबले में मैच का आंखों देखा हाल आशीष सिंह और मनीष राजपूत ने दर्शको तक पहुंचाया। इस स्पर्धा के पूरे मैच का लाइव प्रसारण भी यूट्यूब के माध्यम से किया जा रहा था। जिसकी सभी ने सराहना किया।

Spread the word