वार्ड क्रमांक 12 में बरसाती जल जमाव की समस्या, लोग परेशान
कोरबा 08 जुलाई। नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 12 शारदा विहार के अंतर्गत अमरैया के एक हिस्से में नागरिक इस बार भी जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों ने पिछले वर्ष भी इस बारे में निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया था लेकिन कोई दिलचस्पी नहीं ली गई। नतीजा यह है कि इस बार भी समस्याएं परेशानी का कारण बनी हुई है। हजारों की आबादी जिस क्षेत्र में निवासरत है वहां के मुख्य मार्ग पर बरसाती पानी के ब्लॉक होने का मसला लोगों को त्रस्त किये हुए है। रिहायशी क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए नगरीय निकाय के द्वारा कोई प्रबंध नहीं किया गया जिसके चलते दुस्वारियां बनी हुई है।
लोगों ने बताया कि आने-जाने के लिए यही एक रास्ता है। ऐसे में पानी की उपस्थिति के बीच से पैदल और गाडिय़ों से आवाजाही करनी पड़ रही है। ऐसे में राहगीरों के साथ आए दिन विवाद हो रहा है वहीं आसपास के मकानों पर भी इन कारणों से नुकसान हो रहा है। नागरिकों ने बार-बार फोन और पत्राचार के माध्यम से नगर निगम को इसकी जानकारी दी। फोटोग्राफ्स के साथ समस्या बताई। लोगों की शिकायत है कि केवल आश्वासन देने के साथ आगे कोई काम नहीं किया गया। ऐसे में जनता मन बना रही है कि इस मसले को लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर नगर निगम का घेराव किया जाएगा।