फांसी के फंदे पर लटका मिला वृद्ध
कोरबा 10 जनवरी। जिले के पाली थानांतर्गत ग्राम पंचायत परसदा शिवपुर में तड़के परसा पेड़ में एक 60 वर्षीय वृद्ध की लटकी हुई लाश देखने के बाद ग्राम पंचायत परसदा शिवपुर एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की उपस्थिति में पाली पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत फंदे से उतरवाकर उसे चीरघर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसदा शिवपुर निवासी पंचराम गोंड़ उम्र 60 पिता स्व तिजऊराम गोंड़ अपने घर से कल दोपहर को किसी काम से निकला था। यह उसके परिजनों का पुलिस को दिए बयान में कहना है। इधर पंचराम गोंड़ जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन भतीजे एवं उसके अन्य नाते-रिश्ते के लोगों द्वारा शुरू कर दी गई मगर उसके संबंध में किसी भी तरह की जानकारी उसके छोटे भाई को जब जानकारी नहीं मिली तो उसने गांव के कोटवार रविदास उम्र 53 पिता स्व. मोहन दास को दी। बताया जाता है कि कोरबा जिला अस्पताल में एक ग्रामीण की लाश को बिना पीएम कराए ले जाए जाने पर प्रशासन ने जिस तरह से जिला अस्पताल के चिकित्सकों को अल्टीमेटम देकर उनके उपर अंकुश लगाए जाने का आदेश जारी किया। उसी वजह से पाली पुलिस ने भी मृतक के परिजनों के समय पर पहुंचने का नोटिस देकर बुलवाया और उनकी उपस्थिति में शव का पंचनामा करवाकर उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। ज्ञात रहे कि पाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक लीलाधर कंवर एवं आरक्षक पुष्पेंद्र साहू ने बारिकी से मृतक ने किन कारणों से फांसी का फंदा लगाकर उसमें झूल गया इसकी जांच शुरू कर दी है। जांच प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी रिपोर्ट देने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है।