कोरबा पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाशः दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

कोरबा 24 मार्च। जिले की ताबा कॉलोनी, जमनीपाली में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और दोपहिया वाहन बरामद किया है। मध्यप्रदेश से आकर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम थाना जमनीपाली में प्रार्थी ओमप्रकाश साहू ने 28 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 जनवरी को जब वह परिवार सहित जरूरी काम से बाहर गए थे, तब अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर आलमारी से सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 18/2025 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Spread the word