हाईस्कूल में पेपर जमा कराने जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्धटना में दर्दनाक मौत

कोरबा 24 मार्च। कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-130) पर ग्राम लमना में एक अज्ञात ट्रेलर ने शिक्षक समारसाय खैरवार (50 वर्ष) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शिक्षक नवापारा विद्यालय से परीक्षा संपन्न कर हाईस्कूल में पेपर जमा करने जा रहे थे, तभी पीछे से आए ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। बांगो थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा के कड़े उपायों की मांग की है।

Spread the word