माँ सरस्वती सभी को बुद्धि और विद्या दें- डॉ. नागेन्द्र शर्मा
सभी के सर्वांगीण विकास के परिसंचरण का पर्व है बसंत पंचमी
कोरबा 17 फरवरी। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट ने इम्प्रेसिव मोन्टेन्सरी स्कूल महाराणा प्रताप नगर कोरबा में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के जोन वन के जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में, शिक्षिकाओं एवं बच्चों के साथ बुद्धि एवं विद्या की अधिष्ठात्री देवी मांं सरस्वती की पूजा अर्चना कर एवं एक दूसरे को बधाई देकर मनाया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा कर सामुहिक आरती की गई। उसके पश्चात बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर नन्हे-मुन्ने बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना एवं गीत की मनमोहक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। जिसमे प्रतिभागी बच्चों को लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की ओर से कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि जोन चेयर पर्सन लायन डॉक्टर नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा कुमारी आव्या दुबे को प्रथम, तनीषि साहू एवं योगिता श्रीवास दोनो को द्वितीय तथा आर्यन गुप्ता को तृतीय पुरुस्कार का मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुये डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने सभी को बसंत पंचमी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुये बसंत पंचमी के पर्व को बच्चों के साथ साथ सभी के सर्वांगीण विकास के परिसंचरण का पर्व बताते हुये कहा कि यह पर्व हमारे जीवन मे नई ऊर्जा और उल्लास का संचार करता है। माँ सरस्वती की पूजा हमे अज्ञान से ज्ञान की ओर बढ़ने के संकल्प को दर्शाती है।
इस अवसर सभी को बसंत पंचमी के पावन पर्व की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये उन्होंने कहा कि मैं माँ सरस्वती से प्रार्थना करता हूँ कि वे सभी को बुद्धि और विद्या प्रदान करें। इस अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट संरक्षिका ला. संगीता सक्सेना, सचिव ला. लड्डन खान, कोषाध्यक्ष ला. शांता मडावे, बी ओ डी मेंबर ला. शिव जायसवाल, संतु साहू, ला. नुसरत खान एवं ला. मनोज मिश्रा के अलावा स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सेंड्रा पॉल, वाईस प्रिंसिपल अनिता राठौर, शिक्षिकायें अनिता लाल,उर्वशी रजक,रूपा शर्मा, रीना थापा एवं प्रियंका शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।