कोरबा में कम मतदान ने भाजपा- कांग्रेस की बढ़ा दी चिन्ता, हडकम्प

कोरबा 11 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के साथ कोरबा में आज नगरीय निकाय के लिए मतदान जारी है। लेकिन मतदाताओं में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह नजर नही आ रहा है। कोरबा नगर निगम क्षेत्र में दोपहर 12 बजें तक महज 19.90 प्रतिशत ही मतदान हो सका। ऐसे में मतदान की धीमी रफ्तार ने पार्षद के साथ ही महापौर प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि नगरीय निकाय में आज सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। कई स्थानों में ईवीएम में खराबी के कारण लोगों को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए इंतजार करना पड़ा। वहीं मतदान को लेकर शहरी क्षेत्र में ज्यादा उत्साह नजर नही आ रहा है। यहां सुबह कुछ देर मतदाताओं की कतार देखने को मिली। लेकिन 11 बजे तक मतदान केंद्रो में लगभग भीड़ छट गयी।
वहीं मतदान प्रतिशत की बात करे तो दोपहर 12 बजें तक कोरबा नगर निगम क्षेत्र में मात्र 19.90 प्रतिशत ही मतदान हो सका। जबकि सबसे अधिक नगर पंचायत छुरीकला में 31.30 प्रतिशत मतदान हुआ। आपको बता दे राज्य सरकार द्वारा आज मतदान के लिए छुट्टी की घोषणा की गयी है। बावजूद इसके शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह नजर नही आ रहा है। दोपहर 12 बजें तक के मतदान प्रतिशत को देखने के बाद प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरे खींच गयी है।
फलस्वरूप कोरबा नगर निगम के कई वार्डो में बीजेपी -कांग्रेस के पाषर्द प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थक घर- घर जाकर मतदाताओं को घर से निकालने की जुगत लगा रहे है। वहीं दूसरी तरफ उप नगरीय क्षेत्रों में मतदाताओं में मतदान को लेकर ज्यादा तो नही लेकिन थोड़ा उत्साह देखा जा रहा है। कोरबा में मतदान की धीमी गति और मतदान प्रतिशत गिरने से एक बार फिर जहां प्रत्याशियों का सारा चुनावी समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है। वहीं राजनीतिक दलों के साथ ही प्रत्याशियों की चिंता भी बढ़ने लगी है।