मधुसूदन दास बने नेता प्रतिपक्ष,जताया आभार

कोरबा 6 अपै्रल। बाँकीमोगरा नगर पालिका में सदन का नेता नियुक्त कर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी पार्षद मधुसूदन दास को सौंपी गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण मनोज चौहान ने इस आशय का आदेश जारी किया है।
मधुसूदन दास ने इसके लिए नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत के स्नेह, सहित सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक् दीपक बैज, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कँवर, सहित हरीश परसाई, प्रशांत मिश्रा, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मनोज चौहान के प्रति आभार जताया है। सभी को विश्वास दिलाया है कि बाँकीमोगरा नगर पालिका में सदन के नेता के अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन सम्पूर्ण समर्पण के साथ करूंगा एवं जनहित के हर एक मामले में निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से निराकरण हेतु सदैव प्रयासरत रहूंगा।