कतार में खड़े होकर मतदान करते नजर आए डिप्टी CM अरुण साव

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान एक अनूठा नजारा देखने को मिला, जब राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सपरिवार मतदान केंद्र पर पहुंचकर आम नागरिकों की तरह कतार में खड़े होकर मतदान किया। उनकी इस सादगी ने वहां मौजूद मतदाताओं को प्रभावित किया और लोकतंत्र में सभी की समान भागीदारी का संदेश दिया।
सादगी और लोकतंत्र की मिसाल
बिलासपुर के एक मतदान केंद्र में जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे, तो उन्होंने वीआईपी कल्चर को दरकिनार करते हुए आम मतदाताओं के बीच खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। उनका यह अंदाज देखने लायक था, जहां उन्होंने जनता के साथ खड़े होकर यह संदेश दिया कि लोकतंत्र में हर वोट की अहमियत समान है।
“मतदान लोकतंत्र की शक्ति” – अरुण साव
मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में अरुण साव ने कहा,
“मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का एक जरिया है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे घर से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।”