श्री राम मंदिर के निकट 108 कन्याओं को कन्या भोज कराया गया

कोरबा 6 अपै्रल। बालको नगर में श्री राम मंदिर के निकट पिछले 4 वर्षों से संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन होता आ रहा है। जो कि इस बार 30 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित किया गया। कथा के आखिरी दिन दिनांक 6 अप्रैल को 108 कन्या भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां शहर भर से 108 कन्याओं को आमंत्रित कर आयोजन के संरक्षक हितानंद अग्रवाल एवं साथियों द्वारा कन्याओं का पैर धोकर, आलता लगाकर पूजन किया गया।

आयोजन के दौरान हितानंद अग्रवाल के साथ सुमित तिवारी, लोकेश्वर चौहान, संजय साहू, मनोज भार्या, रमेश सोनी, पवन शर्मा, पाठक भैया, लखन लाल चंद्र, सुशील, लक्ष्मण, अर्चना रुणीजा, माहेश्वरी गोस्वामी, रेणु प्रसाद एवं बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।

Spread the word