कुसमुंडा में भाजपाईयों ने मनाई डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि

कोरबा 25 जून। जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि भाजपा बाँकी मोंगरा मंडल के वार्ड 61 आदर्श नगर कुसमुंडा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए मनाई।

इस अवसर पर युवा मोर्चा में पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकेश झा ने बतलाया कि डॉक्टर मुखर्जी एक राजनेता के साथ ही चिंतक और विचारक भी थे। उनके द्वारा निर्मित नीतियां आज भी भारतीय जनता पार्टी की मूलभूत विचारधारा में शामिल है। धारा 370 हटाने के लिए उन्होंने पूरे देश में जन आंदोलन चलाया और उनके नेतृत्व में कश्मीर में हुए प्रदर्शन पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जगत ने कहा है कि राष्ट्रीय अस्मिता के अद्वितीय प्रतीक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन करते हुए भारत की एकता और अखंडता के लिए उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बूथ अध्यक्ष रितेश सिंह ,योगेश दास, गुरदीप सिंह , मंडल महामंत्री रामेश्वर सोनी ,राहुल पटेल ,विनोद हतेल , विधायक प्रतिनिधि अभिषेक पटेल , राम स्वरूप और काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Spread the word