रायफल एसोसिएशन में महेश को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी

कोरबा 29 दिसम्बर। ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में कोरबा जिला रायफल एसोसिएशन की आवश्यक बैठक शुक्रवार को आयोजन किया गया, बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कोरबा जिला में शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए विचार विमर्श किया।

उपस्थित सदस्यों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के नियमों के अनुरूप सर्वसम्मति से कोरबा जिला कार्यकारिणी का गठन किया। अध्यक्ष पद में महेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष परमानंद अग्रवाल, सचिव नूतन सिंह ठाकुर, सहसचिव राजू कुमार बर्मन तथा कोषाध्यक्ष रंजन कुमार प्रसाद का नाम सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनुराग तिवारी एवं राजेश रंजन को रखा गया है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोरबा जिले में शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया है। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कोरबा में शूटिंग के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर खिलाडियों को प्रशिक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा। राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश रायपुर संगठन से मांग किया गया है जिससे कोरबा के लोगों को इस खेल का तकनीकी ज्ञान मिल सके।

Spread the word