धमतरी में कवासी लखमा के करीबी कुशवाहा के घर छापा
धमतरी। धमतरी में कांग्रेस नेता रामभुवन कुशवाहा के घर ईडी की टीम ने दबिश दी। टीम पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी कुशवाहा के घर सुबह पहुंची। बंद कमरे में घंटों जांच-पड़ताल की। इस दौरान टीम ने रामभुवन कुशवाहा के घर से दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हार्ड डिस्क सिस्टम को जब्त किया है। टीम कई जरूरी दस्तावेज लेकर लौट गई।
ईडी ने राज्य में 2000 करोड़ के आबकारी घोटाला में आईएएस, आईटीएस समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने राज्य सरकार को भी कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन लिखा है। ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी-ईओडब्ल्यू ने भी 37 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया है।
इसमें पूर्व मंत्री कवासी लखमा का भी नाम है। उन पर आरोप है कि हर माह 50 लाख रुपए कमीशन दिया जाता था। चर्चा है कि अधिकांश दस्तावेज में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा का हस्ताक्षर है। इस आधार पर उन्हें आरोपी बनाया गया है। इसमें उनके तत्कालीन ओएसडी का नाम है, जिनके यहां भी छापे की चर्चा है। वह अभी बस्तर प्राधिकरण में ओएसडी के पद पर पदस्थ है। जांच के दायरे में कई ठेकेदारों को भी रखा है।