डीएमएफ – सीएसआर मद में घोटाले की जांच सीबीआई- ईडी से कराई जाए: ननकीराम कंवर
रायपुर। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डीएमएफ में 10 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है। उन्होंने सर्वाधिक डीएमएफ वाले कोरबा और दंतेवाड़ा में सीएसआर मद में भी बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। कंवर ने मौजूदा कलेक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
कंवर ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि प्रदेश में डीएमएफ के मद की कार्यों में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि जब से डीएमएफ की शुरूआत हुई है, तब से अब तक कोरबा-दंतेवाड़ा और प्रदेश के सभी जिलों के कार्यों की जांच सीबीआई-ईडी के जरिए कराने के लिए पूर्व में भी मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। इसके बाद जांच-पड़ताल और कार्रवाई भी हुई है।
उन्होंने कोरबा में ताजा भ्रष्टाचार के प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि सोनालिया रेलवे क्रासिंग में अण्डरब्रीज का कार्य चल रहा है। यह काम डीएमएफ मद से कराया जा रहा है जबकि नियमानुसार डीएमएफ से यह काम नहीं हो सकता। कंवर ने कोरबा के मौजूदा कलेक्टर पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार करने के लिए ही डीएमएफ मद से काम कराया जा रहा है।