हाथियों ने किया गीतकुंवारी में फसलों को चौपट

वन अमला जुटा नुकसानी के आंकलन में

कोरबा 16 मई। कोरबा व धरमजयगढ़ वन मंडल की सरहद पर 2 दर्जन हाथी विगत 2 दिनों से डंटे हुए हे। इन हाथियों ने बीती रात उत्पात मचाते हुए कुदमुरा रेंज के गीतकुंवारी में 11 ग्रामीणों को खेत पर लगे धान की रबी फसल को चौपट कर दिया । जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पीडित ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आकलन करने में जुट गया एक अनुमान के मुताबिक हाथियों के ताजा उत्पात में ग्रामीणों को हजारों रूपए की चपत लगी है। हालाकि वास्तविक स्थिति सर्वे के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

ज्ञात रहे कोरबा वन मंडल के कुदमुरा क्षेत्र में हाथियों का उत्पात पिछले कई दिनों से जारी है। हाथी यहां के जंगल में लगातार मौजुद रहकर ग्रामीणों की मेंहनत पर पानी फर रहे है पहले दिन ग्रामीणों की धान की फसल पक कर तैयार दिखती है। अगले दिन खेतो में जाने पर ग्रामीणों को रवह रौंदा हुआ व चौपट मिलता है। हाथियों के लगातार उत्पात जारी रहने से ग्रामीण दहशत में है उधर कटघोरा वन मंडल के केंदई व एतमा नगर वन परिक्षेत्र को हाथियों ने अपना बसेरा बना लिया है। यहां 4 दर्जन से अधिक की संख्या में हाथी मौजुद है। जिसमें से 13 हाथ्सी केंदई रेंज के कापानवापारा तथा 4 लालपुर में सक्रिय है। जबकि 32 हाथी एतमा के नगर के जंगलों में विचरण रत है। राहत की बात है कि बड़ी संख्या में हाथियों की मौजुदगी के बावजूद कोई बड़ा नुकसान नही पहुंचा रहे है।

Spread the word