समर कैम्प में बच्चों की निखर रही प्रतिभा
समापन के अवसर पर कार्यक्रम हुए अयोजित
कोरबा 16 मई। अग्रसेन पब्लिक स्कुल में 18 दिन से संचालित समर कैप के समापन के अवसर समारोह अयोजित किया गया । अग्रसेन पब्लिक स्कुल के 18 दिनों से अयोजित समर कैम्प का अयोजन किया गया था जिसके आज दिनांक को समापन हुआ इस अवसर पर अयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुमेरमल डालमिया अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बालको व विशिष्ठ अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल उपस्थित हुये कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के द्वारा माता सरस्वती व महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना व दीपप्रज्जवल के साथ कि गई।
इस अवसर पर श्री अग्रेसन शिक्षण समिति विद्यालय के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल के द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि विद्यालय के द्वारा अयोजित समर कैम्प में बच्चों ने अनेको गुण सिखाये गये इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि अग्रवाल सभा अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि अग्रवाल सभा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देते रहे है समाज का सहयोग मिलता रहा है बच्चें भविष्य में अच्छे नागरिक बने मुख्य अतिथि सुमेरमल डालमिया ने अपने उदबोधन में कहा कि आज बच्चों के बीच आने का सुअवसर मुझे मिला बच्चे 18 तारीख से सीख रहे बच्चे जीवन में अभी सिखी हुई कला का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें जिससे उनका भविष्य में निखार आवश्य आयेगा। समर कैम्प में जहां पढाई के साथ साथ अन्य प्रतिभाओं को बच्चों को दिखया गया गुल्लक सजावट, फलावर पॉट सजावट और मेंकिग जुम्बा, आत्म सुरक्षा, ड्राइंग पेंटिंग सेल्फ मेकअप, डांस, क्ले आर्ट, फायरलेस कुकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट इसके साथ ही बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन खेल कुद में चेस, बेडमिटन, क्रिकेट के गुणों को सिखाया गया जिसमें बच्चों को विकास हो सके उन्हें अपनी प्रतिभा को उजागार करने समर कैम्प में मिटटी से जूडे मिटटी के कलाकृति में बच्चों ने विशेष रूचि दिखते हुए कला को जहां अपने कोमल हाथों से निर्माण किया एक अवसर भी मिल सके विद्यालय के द्वारा अयोजित समर कैम्प में समापन समारोह में बच्चों के प्रशिक्षण दिये गये शिक्षक शिक्षिकाओं का विद्यालय अग्रसेन शिक्षण समिति के द्वारा सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव सीए त्रिलोकीनाथ बजाज गोपाल प्रसाद केडिया श्रीमति अनिता सिंघल राजेश केडिया मनीष अग्रवाल अखिल अग्रवाल (सोनु), श्रीमति नेहा पोददार मनोज कुमार अग्रवाल श्रीमतिरूचिका अग्रवाल अग्रवाल सभा सचिव गोपाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमन अग्रवाल अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय अध्यक्ष सुनील जैन अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमति मनीषा गोयल सचिव श्री रश्मि सरावगी व प्राचार्या श्रीमति शोमा सोनी एवं अग्रबन्धुगण व शिक्षक शिक्षकाऐं व भारी संख्या बच्चे भी उपस्थित थे।