सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी

मृतक प्रमोद सिंह की हत्यारा गिरफ्तार: ईगो हर्ट होने से किया था कत्ल, गला घोंटने में प्रयुक्त गमछा किया गया जप्त

कोरबा 26 दिसम्बर। मृतक प्रमोद कुमार सिंह पिता गजेन्दर सिंह उम्र 49 साल, ग्राम बरियारपुर थाना राजापाकड़ जिला वैशाली (बिहार) कोरबा के टीपी नगर में आर. बी. पेट्रोल पम्प के सामने स्थित सुलभ शौचालय में केयर टेकर का काम करता था एवं वहीं पर रहता था। घटना दिनांक 26 जुलाई 2024 के दरम्यानी रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रमोद कुमार सिंह की गला घोटकर एवं मारपीट कर हत्या कर दिया गया था। मामले में प्रार्थी संजय कुमार सिंह पिता स्व. सत्यनारायण सिंह उम्र 49 साल, एम.आई.जी. 45 शिवाजी नगर थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी जिला कोरबा में मर्ग कमांक 56/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस. एवं अपराध कमांक 454/2024 धारा 103 (1) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

मामले में घटना स्थल का निरीक्षण फॉरेन्सिक टीम एफ एस एल बिलासपुर, डॉग स्क्वॉड कोरबा, सायबर सेल टीम एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। मामले के निराकरण हेतु सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा के निर्देशन, यू. बी. एस. चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा के मार्गदर्शन तथा भूषण एक्का नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा जिला कोरबा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर, चौकी प्रभारी सीएसईबी एवं प्रभारी सायबर सेल कोरबा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था।

प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव चौकी प्रभारी सीएसईबी कोरबा द्वारा अपने अधिनस्थ स्टाफ के सहयोग से आरोपी चरणदास महंत पिता बिरजूदास महंत उम्र 35 साल ग्राम कुरियारी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर- चाम्पा हाल मुकाम टीपी नगर (कोई निश्चित पता नही) से पूछताछ कर धारा सदर का जुर्म घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 गमछा जप्त कर गुरुवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Spread the word