चालक को आई झपकी, ट्रेलर गिरा नाले में

कोरबा 16 मई। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की गेवरा माइंस जाने निकला एक ट्रेलर लक्ष्मण नाला में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि चालक और क्लीनर को चोटें नहीं आई। वहीं गाड़ी के खाली होने से मालिक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

देर रात्रि को यह घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मण नाला क्षेत्र में हुई। बताया गया कि ट्रेलर संख्या सीजी-12डीएम-4515 को लेकर उसका चालक एसईसीएल की गेवरा माइंस जा रहा था। वहां से इस पर कोयला लोड कर गंतव्य को जाना था। इससे पहले ही यह वाहन हादसे का शिकार हो गया। खबर के अनुसाार लक्ष्मण नाला क्षेत्र से गुजरने के दौरान चालक को एकाएक झपकी आ गई। इससे वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। रेलिंग विहिन नाले में वाहन जा गिरा। इससे पहले कि चालक खुद को संभाल पाता, देर हो चुकी थी। हालांकि घटना में चालक और उसके क्लीनर को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। घटना की जानकारी रात में ट्रेलर मालिक को दे दी गई थी। आज सुबह पुलिस ने इस क्षेत्र का जायजा लिया। इसके बाद आवश्यक संसाधन की व्यवस्था कर नाले में गिरे ट्रेलर को उठाने की कार्यवाही की गई। इससे पहले भी इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हुईं हैं जिनकी बड़ी कीमती चुकानी पड़ी।

Spread the word