करंट की चपेट में आकर कॉलेज छात्र की हुई मौत
कोरबा 16 मई। पिछली रात्रि हुई घटना में करंट के संपर्क में आने से युवक की मौत हो गई। वह कोरबा के केएन कॉलेज का नियमित छात्र था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जितेश मधुकर बताया गया है। जिसके साथ यह घटना रात्रि 11 बजे अपने घर पर हुई। कोतवाली पुलिस थानांतर्गत आने वाले निगम के वार्ड क्रमांक 9 सीतामणी के विकास नगर में मधुकर अपने परिवार के साथ रहता था। रात्रि को तकनीकी अवरोध आने पर उसका सुधार किया जा रहा था। इसी दरम्यान असावधानीवश युवक करंट के संपर्क में आ गया। झटके खाने के साथ वह छटपटाते हुए मौके पर गिर पड़ा। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जरूरी खानापूर्ति की। मृत छात्र की मौत को संदिग्ध मानते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गर्मी के मौसम में शार्टसर्किट के अलावा खुली हुई वायरिंग के कारण कई बार हादसे हो जाते हैं। बिजली कंपनी ने लोगों को इस बारे में सचेत किया है ताकि वे अनहोनी से बच सके।