रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को डीजीपी (डिप्टी जनरल ऑफ पुलिस) का प्रभार सौंपा गया है। अरुण देव गौतम पूर्ण नियुक्ति तक पुलिस प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालेंगे।

कार्यभार का विवरण

नई नियुक्ति के अनुसार, अरुण देव गौतम अस्थायी रूप से छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे। उन्हें डीजीपी के पद पर पूर्ण नियुक्ति मिलने के बाद ही स्थायी रूप से इस पद का कार्यभार सौंपा जाएगा।

पूर्व डीजीपी सेवानिवृत्ति

इस अवसर पर, पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा ने 5 फरवरी को सेवानिवृत्ति ग्रहण की है। अशोक जुनेजा के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ पुलिस ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भी अपनी सेवाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Spread the word