दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

कोरबा 05 फरवरी। दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय में सोमवार को बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ष्मां सरस्वतीष् की छाया चित्र में पूजन और माल्यार्पण किया गया।
विद्यालय के सभी विद्यार्थी और शिक्षक एक साथ सरस्वती वंदना कर भजन और कविता का पाठ किया। विद्यालय में फल, बूंदी, नारियल और खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। बसंत ऋतु के आगमन पर बसंती गीत से विद्यालय का परिसर बसंतमय हो गया। सभी ने इस क्षण का आनंद लिया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीता क्षेत्रपाल ने छात्रों को शुभ संदेश दिया और कहा कि कला और रचनात्मकता को सतत गति प्रदान करने की क्षमता का विकास करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।