शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आगजनी, सीएसईबी कालोनी में बिजली आपूर्ति ठप्प

कोरबा 16 मई। सीएसईबी उत्पादन कंपनी की कोरबा ईस्ट कालोनी में आज सुबह एक ट्रांसफार्मर आगजनी की चपेट में आ गया। इस घटना के असर से बड़े हिस्से की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। समस्या के उत्पन्न होने से गर्मी के मौसम में क्षेत्र के नागरिकों को जमकर परेशान होना पड़ा। मामले की जानकारी होने के बाद ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस यूनिट की ओर से जरूरी कोशिश की जा रही है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार विद्युत कंपनी के द्वारा कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने के लिए अपने विभागीय आवासीय परिसर में कर्मचारी कल्याण केंद्र जूनियर क्लब बनाया गया है। इसी के नजदीक सुबह यह घटना हुई। बताया गया कि इस क्षेत्र में लोड मेंटेन करने के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया है जो पर्याप्त क्षमता का है। रात्रि से यहां पर एक-दो प्वाइंट में स्पार्किंग हो रही थी लेकिन इसका स्तर न्यूनतम था इसलिए लोगों ने ध्यान नहीं दिया। लंबे समय तक यह सिलसिला चलने के बाद सुबह यहां शार्ट सर्किट हो गया और इसी के साथ आग लग गई। ट्रांसफार्मर और इसके आसपास में मौजूद केबल आग की चपेट में आने से स्वाहा हो गया। दूसरी ओर इस घटना के परिणामत सीएसईबी कालोनी के एक बड़े हिस्से में बिजली सप्लाई बाधित हो गई। इससे पहले आगजनी की जानकारी लोगों की ओर से दिए जाने पर अग्निशमन की टीम यहां पहुंची और आग को फैलने से रोकने के लिए जरूरी जतन किया।

Spread the word