ज्योत्सना के समक्ष शताधिक लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

कोरबा 29 मार्च। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। राजनीतिक दलों में लोगों के प्रवेश का सिलसिला तेज हो गया है।

कोरबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तुलसीनगर, साकेत नगर, गेरवाघाट, चिमनीभऋा, सुभाष ब्लॉक, रामनगर, खपराभऋा, बालको, रिस्दी व शारदा विहार के शताधिक लोगों ने कल कांग्रेस नेता कलीम सिद्दिकी की पहल पर सांसद एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। हरिश परसाई के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य एवं पूर्व सभापति संतोष राठौर ने इन लोगों को गमछा पहनाया और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिश परसाई, कलीम सिद्दिकी, उषा जायसवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत उपस्थित थे। कांग्रेस प्रवेश के साथ लोगों ने एक स्वर में कहा कि कोरबा क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को जिताना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली महिलाओं को प्रत्याशी श्रीमती महंत ने बताया कि यदि देश में कांग्रेस की सरकार आती है तो हर महिलाओं को महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना के तहत एक-एक लाख रूपए सालाना दिया जाएगा। ज्योत्सना की घोषणा महिलाएं गदगद हो गईं। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में रहमत अली, मोहम्मद शमशाद, राकेश गुप्ता, सैदर अली, मालती बेगम, शबीना खातुन, सद्दाम, नुसरत जहां, मुन्ना गुप्ता, ईश्वर बंजारे, लोकेश दास, नीतेश, प्रदीप, बिट्टू, मो. तस्लीम, संदीप सिंह, जितेंद्र, किशोर कुर्रे आदि शामिल थे।

Spread the word