गेवरा माइंस से कोयला लेकर आ रहा वाहन पलटा, चालक घायल
कोरबा 29 मार्च। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की गेवरा खदान से कोयला लेकर आ रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गेवरा टीपर मार्ग पर यह हादसा हुआ जिसमें चालक को मामूली चोट आई है,हालाकि चालक ने ट्रक के पास रुकना मुनासिब नहीं समझा और मौके से भाग खड़ा हुआ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को यह घटना हुई, जिसने एक बार फिर कोयला लोड वाहनों की स्पीड और सरकार के निर्देशानुसार इनमें अनिवार्य रूप से स्पीड गवर्नर लगाए संबंधी दावों की पोल खोलकर रख दी है। बताया जा रहा है,कि ट्रक गेवरा की ओर से कोयला लोड कर टीपर मार्ग से कुसमुंडा की ओर आ रह था। ट्रक जैसे ही टीपर मार्ग पर पुराने लक्ष्मण खदान के पास पहुंचा वैसे ही अनियंत्रित होकर सडक से नीचे जा उतरा और पलट गया,इस घटना में चालक को मामूली चोट आई है। लोगों ने बताया,कि ट्रक तेज रफ्तार में था और सडक से नीचे उतर गया और खाई नुमा गढ्ढे में जा गिरा और पलट गया। चालक जैसे तैसे केबिन से बाहर निकला और वहां से भाग निकला। इस हादसे में कोई और हताहत नहीं हुआ है। इससे पहले भी गेवरा, दीपका और कुसमुंडा क्षेत्र में कोयला लोड वाहन हादसे का शिकार हुए हैं और इनमें चालकों के अलावा सिविलियन की भी मौत हुई है या फिर उन्होंने अपने शरीर के किसी हिस्से को खोया है। ऐसे मामलों को लेकर बार-बार चिंता जताई गई है और सुधार की दिशा में जरूरी कदम उठाने को कहा गया है लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं आ सके। कहा जा रहा है कि कोयला कंपनी को केवल उत्पादन और परिवहन से ही मतलब रह गया है। इस चक्कर में जन सरोकार हासिए पर जा रहे हैं।