राखड़ लोड ट्रेलर के चपेट में आकर 06 मवेशियों की मौत
कोरबा 29 मार्च। बिजली घरों से रोज कई लाख टन निकलने वाली राख के उत्सर्जन की प्रक्रिया में न केवल चुनौतियां हैं बल्कि कमाई भी है। प्रतिस्पर्धा के फेर में राखड़ ले जाने वाली गाडियां स्पीड पर नियंत्रण नहीं कर रही हैं। इसी चक्कर में आज 6 मवेशियों की मौत हो गई।
जिले की मुख्य सडक पर दौडने वाली भारी वाहनों के कारण आम जनता के साथ ही मूक पशुओं की जान भी खतरे में पड़ गई है। रोजाना हादसे हो रहे हैं और रोजाना किसी न किसी की मौत हो रही है। एक बार फिर से गोढ़ी राखड़ बांध के पास तेज रफ्तार भारी वाहन ने 6 मवेशियों को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कोरबा जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्य मार्ग पर दौडने वाली भारी वाहनों की चपेट में आने से आए दिन किसी न किसी की मौत हो रही है। एक बार फिर से गोढ़ी राखड़ डेम के आगे मुख्य मार्ग पर अज्ञात भारी वाहन ने सडक पर मौजूद 6 मवेशियों को कुचल दिया ,जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मुख्य सडक के किनारे जहां तहां मवेशियों के शव पड़े हुए है। इस घटना को लेकर गौ-सेवकों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है।