जल जीवन मिशन से पानी की सुविधा नही, सलोरा क्षे़त्र के लोग परेशान
कोरबा 19 मार्च। कटघोरा विकासखंड के सलोरा क्षेत्र में इस गर्मी में लोग हैरान हैं कि उन्हें जल जीवन मिशन का पानी कब मिलेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने योजना का क्रियान्वयन कराया जरूर है लेकिन नलों से पानी आने का रास्ता साफ नहीं हुआ है। ग्रामीण बताते हैं कि टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है।
जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सलोरा गांव में 500 के आसपास घर हैं जहां पर जल जीवन मिशन से स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का मसौदा तैयार किया गया। पीएचईडी ने इसके लिए योजना का क्रियान्वयन ठेकेदार से कराया। पाइप लाइन बिछाने के साथ नल कनेक्शन दे दिए गए, दूसरी व्यवस्थाएं भी पूरी कर ली गई। इतना सबकुछ होने पर लोगों को लग रहा था कि इन नलों से पानी प्राप्त करते हुए देखेंगे लेकिन यह सोचना बेकार साबित हुआ। योजना को पूर्ण हुए अरसा हो चुका है लेकिन नतीजे दूर हैं। ग्रामीणों ने अफसोस के साथ कहा कि गर्मी से पहले जो सुविधा प्राप्त हो जानी चाहिए थी वह अब तक दूर की कौड़ी बनी हुई है। गर्मी में उन्हें दूसरे विकल्पों से पानी प्राप्त करना पड़ रहा है। लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर रही कि भारत सरकार प्राथमिकता के अंतर्गत जिस जल जीवन मिशन को लांच किये हुए हैं, उससे लोगों को लाभ दिलाने के मामले में यहां का तंत्र उदासीन बने हुए हैं। ग्रामीण कहते हैं कि भले ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है लेकिन पानी से जुड़ा मसला आड़े नहीं आना चाहिए और उन्हें सुविधा से लाभान्वित करने के बारे में कार्यवाही की जानी चाहिए।