पाली महाशिवरात्रि मेला का समापन 21 को

कोरबा 19 मार्च। नगर पंचायत पाली में ऐतिहासिक शिव मंदिर के तट पर महाशिवरात्रि पर्व के साथ आरंभ हुआ विशाल मेला अपने शबाब पर है. पाली एवं आसपास के लोग बड़ी संख्या में मेले का आनंद लेने प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। इस मेले का समापन 21 मार्च को होगा।

पाली में धार्मिक आस्था का केंद्र ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व वाला शिव मंदिर है. इस मंदिर में महाशिवरात्रि पर भक्तों की विशाल भीड जुटती है. जिसने धीरे-धीरे मेले का स्वरूप ले लिया है .विगत कई दशक से मेले का आयोजन होते आ रहा है. इस वर्ष 8 मार्च से महाशिवरात्रि पर्व से मेला आयोजित है. जो इन दिनों शबाब पर है. इस वर्ष मेले में वृहत मीना बाजार, नाव झूला, ब्रेक डांस,ड्रैगन झुला, हवाई झूला, पंपिंग जंपिंग, टोरा-टोरा,मिकी माउस जैसे विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र है. वहीं विविध फास्ट फूड स्टॉल की लंबी फेहरिस्त है. मेले में विभिन्न प्रकार के ग्रामोद्योग,हस्तशिल्प से लेकर विविध प्रकार के कपड़ों, मनिहारी, बर्तन,इलेक्ट्रॉनिक आदि दुकानें सजी हुई है .जहां लोग अपनी आवश्यकता अनुसार खरीददारी कर रहे हैं .मेले में मनोरंजन स्टॉल की कमी महसूस की जा रही है, हालांकि महाशिवरात्रि पर हर वर्ष दो दिवस का पाली महोत्सव का आयोजन होता है जो 7 और 8 मार्च को हुआ था. इसके अलावा मेले में टूरिंग टॉकीज, जादू ,सर्कस आदि भी आते थे. जो धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे हैं.इसकी कमी खल रहीं हैं. लेकिन मेले में लोग घूमने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसका समापन 21 मार्च को गुरुवार साप्ताहिक बाजार के साथ हो जाएगा।

Spread the word