लोकसभा चुनावः संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर, हो रही जांच

कोरबा 19 मार्च। होली और लोकसभा चुनाव की वजह से पुलिस के सामने चुनौतियां ज्यादा है। कई चीजों को ध्यान में रखने के साथ सभी तरफ जांच पड़ताल का काम तेज किया गया है। इस कड़ी में खासतौर पर संदिग्ध और उन लोगों पर पुलिस की नजर तेज है जो बाहर से आए हुए हैं और यहां-वहां डेरा डाले हुए हैं। चुनाव के लिए मॉडल कंडक्ट कोड लागू हो गया है और इस लिहाज से प्रशासन और पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि जिले में सजग कोरबा अभियान चल रहा है। स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, लॉज, ढाबा को चेक करने के साथ उन लोगों की जानकारी ली गई जो बाहर से आए हैं और बिना मुसाफिरी दर्ज कराए यहां काबिज हैं। एसपी के निर्देश पर मातहत अधिकारी इस काम में लगे हैं। उन्होंने कई स्थानों पर जांच-पड़ताल की। लोगों से कहा गया है कि बिना पहचान पत्र और मोबाइल नंबर के किसी भी बाहरी व्यक्ति को कमरा किराये पर न दें। सत्यापन के बाद इसकी जानकारी थाने में जमा करायें। आगामी दिनों में पुलिस अभियान चलाएगी और किरायेदारों की जांच करेगी। मकान मालिक लापरवाही करेंगे तो उन पर भी कार्रवाई करेगी।

Spread the word