लोहे की प्लेट के साथ तीन नाबालिग सहित छह आरोपी पकड़े गए
कोरबा 14 मार्च। सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनियों के डंप लोहे के प्लेट, राड़ व चेनल एंगल की अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा चोरी किए जाने की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। उरगा पुलिस मामला कायम कर विवेचना कर रही थी। पुलिस को 11 मार्च की रात 10-12 अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा काम में लगे मजदूरों को नींद से उठाकर डरा धमकाकर एवं मारपीट कर छह लोहे का प्लेेट कीमत 45000 रूपये को लूट कर पिकअप गाड़ी एवं स्कार्पियो गाड़ी में भरकर ले जाने की जानकारी मिली।
मामले की शिकायत भूरे सिंह चौहान निवासी दीनदयायल कालोनी मंगला बिलासपुर की रिपोर्ट ने दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 395 के तहत मामला कायम किया। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, तब पुलिस ने मामले लिप्त तीन आरोपित हेमंत कुमार चौहान 21 वर्ष व धीरज कुमार चौहान 19 वर्ष दोनों निवासी भांठीकुड़ा हनुमान चौक थाना हरदीबजार, विनय बंजारे उर्फ छोटू उर्फ भूरन निवासी डिपरापारा वार्ड नंबर 30 मानिकपुर तथा तीन नाबालिग को पकड़ी। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि मुख्य आरोपित धनेश उर्फ सन्नाटा, इन्द्रपाल, सूरज साहू, हितेश सारथी, हेमंत वाद्यक एवं आयुष रात्रे द्वारा प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया गया है, जो अभी फरार है। पुलिस ने सभी आरोपितों का नाम जोड़ कर पतासाजी कर रही है। इसके साथ ही लूटे हुए छह सैन्ट्रींग प्लेट को जर्वेे के कबाड़ी खिलेश्वर देवांगन से जब्त किया गया। उसे भी घटना में धारा 411 के तहत खिलेश्वर देवांगन उर्फ ननकु 27 वर्ष निवासी ग्राम जर्वेे हाल मुकाम ग्राम उमरेली थाना उरगा को भी आरोपित बनाया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप क्रमांक सीजी 12 बीएल 3194 व स्कार्पियो वाहन सीजी 12 एवी 2614 को जब्त किया गया। आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।