ऑनलाइन सट्टा चलाने के मामले में तीन आरोपी गिरफतार
कोरबा 07 मार्च। मैनुअल तरीके से चलने वाले सट्टा पर जोखिम की संभावना ज्यादा होने से इस खेल में शामिल लोगों ने दूसरे रास्ते तलाश लिए हैं। विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार की गतिविधियां जारी है। कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने ऐसे ही एक सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जो ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है और अगली कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली थाना की मानिकपुर पुलिस चौकी की ओर से ऑनलाइन सट्टा पर यह एक्शन लिया गया। बताया गया कि चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक इलाके में सटोरियों की गतिविधियों को लेकर कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी। इस पर संज्ञान लेने के साथ जानकारी एकत्र की गई। इसी कड़ी में पुलिस की टीम को संबंधित पॉइंट्स के लिए रवाना किया गया जहां पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तीन लोग सट्टा खिलाते हुए मिले। उनके पास से संबंधित संसाधन और अन्य जानकारी मिली है। पूछताछ में की प्रकार की चीज सामने आई और स्पष्ट हुआ कि पूरा प्रकरण ऑनलाइन सट्टा से अटैच है। चौकी प्रभारी ने बताया कि इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस का दावा है कि किसी भी क्षेत्र में अवैध तरह की गतिविधियों को बिल्कुल नहीं चलने दिया जाएगा।