जायलो योद्धा को आग लगाने वाले दो आरोपी पकड़ाए

कोरबा 07 मार्च। पुरानी बस्ती के फुलवारी पारा में घर के सामने खड़ी जाइलो योद्धा वाहन को आग लगाने के मामले में पुलिस ने जांच के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निशांत उर्फ निशू यादव पिता लक्ष्मी नारायण यादव उम्र 20 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती सर्वमंगला रोड और राहुल यादव पिता छोटे लाल यादव उम्र 26 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती सर्वमंगला रोड कोरबा है। इन दोनों ने मेहराब खान निवासी दुरपा रोड फुलवारी पारा के महिन्द्रा जेलो वाहन क्र. ष्टत्र 11 ष्टस्न 0786 को आग के हवाले किया था। 3 मार्च के के करीब 15 दिन पूर्व से जांजगीर से लाकर काम करने हेतु अपने घर के पास खड़ी किया था। पडोसी गौरव सिंह ठाकुर पिता स्व. महावीर सिंह ठाकुर उम्रा. 31 वर्ष पता दुरपा रोड कोरबा का भी टाटा योद्धा वाहन क्रमांक सीजी 11 बी एच 2386 भी खडा था। तीन और चार मार्च की रात अज्ञात तत्वो द्वारा आग लगाने से पुरी तरह से जल कर छतिग्रस्त हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 137-2024 धारा 435 भा.द.वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले से वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया गया ।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाल नितिन उपाध्याय को ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने हेतु सख्त दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ। मामले में फरार आरोपी निशांत उर्फ निशू यादव पिता लक्ष्मी नारायण यादव उम्र 20 वर्ष एवं राहुल यादव पिता छोटे लाल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती सर्वमंगला रोड कोरबा को घटना से फरार थे। गुप्तचर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने गाडियों में आग लगाना स्वीकार किया। आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Spread the word