टीपी नगर रेल्वे क्रासिंग को संवारने के लिए श्रमदान की जरूरत
कोरबा 26 फरवरी। सीएसईबी और बालको के पावर प्लांट को कोयला आपूर्ति के लिए बिछाई गई रेललाइन पर स्थित टीपी नगर क्रासिंग अरसे से बदहाल है। यहां से वाहनों को गुजरने में दिक्कतें हो रही है और लोग समस्याओं में उलझकर परेशान हो रहे हैं। सबकुछ मालूम होने पर भी प्रशासन के साथ-साथ प्रबंधन के अधिकारी अनजान बने हुए हैं। ऐसे में लगता है कि लोगों को श्रमदान करने के साथ यहां की स्थिति सुधारने कदम उठाने पड़ेंगे।
लंबा समय गुजरने पर भी ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे समपार की हालत के कारण लोग काफी नाराज हैं। हर रोज कई मौकों पर बालको और सीएसईबी उद्योग के लिए कोयला ढोने वाली मालगाडियां यहां से पार होती है। 60 से अधिक वैगन के साथ कोयला ले जाने का काम मालगाडियां दो और चार इंजन के साथ करती है। इन सबके बावजूद तकनीकी बाधा और दूसरे कारण से मालगाडियां शारदा विहार और ट्रांसपोर्ट नगर क्रासिंग के आसपास फंसने के साथ आम लोगों के लिए सिरदर्द बन जाती है। मालगाडियों के लगातार परिचालन से पडने वाले दबाव के चक्कर में रेलवे क्रासिंग के आसपास की सडक न केवल टूट-फूट का शिकार हुई है बल्कि यहां कुल मिलाकर गड्ढों का वर्चस्व हो गया है। ऐसे में छोटे-बड़े वाहनों को निकलने में समस्याएं पेश आ रही है और हर दिन लोग मुश्किल से दो-चार होते हुए संबंधित अधिकारियों को भला-बुरा कहने को मजबूर हैं। जिस तरह से हालात बने हुए हैं और बड़ी समस्या की अनदेखी की जा रही है उससे सवाल उठता है कि क्या प्रशासन को इससे मतलब ही नहीं है या फिर उसका उद्योग प्रबंधनों पर कोई नियंत्रण ही नहीं रह गया है।
कोरबा शहरी क्षेत्र में इस तरह की कई समस्याओं को लेकर पूर्व में आम आदमी पार्टी और अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से श्रमदान करने में रूचि ली गई है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लग रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे क्रासिंग की सडक को संवारने के लिए अब ऐसे ही श्रमदान की जरूरत है।