हितग्राहियो को बांटा गया निःशुल्क गैस

कोरबा 26 फरवरी। पार्षद कार्यालय बालको में 50 हितग्राहियों को निशुल्क गैस वितरण किया गया ,जिसमें बालको एवं आसपास के क्षेत्र हित ग्राहियो को इसका लाभ मिला।

इस वितरण कार्यक्रम में बालको के लोकप्रिय पार्षद-लोकेश चौहान,भाजपा नेता-जितेंद्र महंत,संजय सिंह,सुखी लाल पटेल,मुकेश गोरवाई,दीपक भट्ट,विद्या सागर त्रिपाठी,देवेंद्र पाठक,महिला मोर्चा के मीडिया प्रभारी- ज्योति परिहार, रूमा मंडल,संजना मसीह उपस्थित थे।

Spread the word