कोरबा 26 फरवरी। कोरबा अंचल के सीतामढ़ी क्षेत्र इमलीडुग्गू गौ माता चौक पर वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस आयोजन में सीतामढ़ी क्षेत्र के लगभग सभी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस दौरान पढ़ाई, खेल व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों व क्षेत्र के नागरिकों को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन व विकास रंजन महतो के हाथों सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस कार्यक्रम में विकास अग्रवाल, नरेंद्र देवांगन, उर्मिला सागर, पार्षद उर्वशी राठौर, मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा, अब्दुल रहमान, वार्ड पार्षद सुफल दास, सुजीत राठौर, बिलासपुर एसडीएम लीलाधर चंद्र, पुरुषोत्तम शर्मा, जय सिंह, सूर्य यादव, सावन चौहान, धर्म सिंह, गोपाल भौमिक, नागेश, मुकेश, राजू, कुलदीप सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Spread the word