चाइल्ड पोर्नोग्राफी : बच्चों का अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में किया अपलोड, 02 युवक गिरफ्तार
साइबर टिप लाईन के माध्यम से प्राप्त 13 शिकायतों में 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा 22 फरवरी। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा की मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना/चौकी को निर्देश दिया गया था कि अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। जिस पर पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से प्राप्त साइबर टीप लाईन जो सीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार, गृह मंत्रालय के एन.सी.आर.बी. शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साइबर टिप पर कोरबा पुलिस के द्वारा 13 शिकायतो पर कार्यवाही करते हुए 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड किया था।
पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 13 मामले प्राप्त हुए थे। जिस पर सायबर सेल कोरबा से थाना को प्राप्त सायबर टीप लाइन की विवेचना की गई। इस दौरान घटना में प्रयुक्त हुए मोबाइल नंबर की जानकारी लेकर धारकों की पतासाजी किया गया। इस क्रम में थाना सिविल लाइन रामपुर के द्वारा लालू राम कॉलोनी टीपी नगर कोरबा निवासी सौरभ साव व थाना कटघोरा के द्वारा ग्राम नागोई बछेरा थाना कटघोरा निवासी जयप्रकाश कंवर को उनके घर से दबोचा गया। पूछताछ करने पर सौरभ साव द्वारा सोशल मीडिया ऐप से महिला एवं बच्चों से संबंधी अश्लील वीडियो तथा जयप्रकाश कंवर द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी से संबंधित फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करना पाया गया। पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी के अपराध में दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा। पकड़े गए आरोपी सौरभ साव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 96/24 धारा 67, 67 बी, आईटी एक्ट एवं दूसरे आरोपी जयप्रकाश कंवर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 101/24 धारा 67, 67 बी आईटी एक्ट का अपराध दर्ज किया है।