रजगामार पुलिस के द्वारा ठगी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी ने महिला से एस०ई०सी०एल० मुख्यालय में स्टोर क्लर्क ग्रेड 3 का नौकरी लगवाने के नाम से ठगे थे 10 लाख रुपए
कोरबा 22 फरवरी। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी रजगामार में प्रार्थी नीना केंवट पति अनित केंवट उम्र 38 वर्ष श्यामनगर रजगामार जिला कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम परसाही निवासी भाष्कर सिंह कंवर द्वारा प्रार्थी को बिलासपुर एस०ई०सी०एल० मुख्यालय में स्टोर क्लर्क ग्रेड 3 की नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रूपये लेकर उसे एक ज्वाईनिंग लेटर और अपना एक चेक दिया गया था। मामले को गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी राजगामार के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा आरोपी भाष्कर सिंह कंवर पिता अर्जुन सिंह कंवर उम्र 40 वर्ष निवासी परसाही सड़क पारा थाना अकलतरा जिला जॉजगीर चॉपा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
आरोपी भाष्कर सिंह कंवर ने अपने मेमोरंण्डम कथन में बताया कि वह रजगामार निवासी नीना केंवट को वर्ष 2022 से जानता पहचानता है और उसे बिलासपुर एस०ई०सी०एल० मुख्यालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रूपय लेकर को एक ज्वाईनिंग लेटर और अपना एक चेक दिया था। आरोपी ने अपने मेमोरंण्डम कथन में यह भी बताया की नीना केंवट से लिए गए 10 लाख रूपये से उसने अपने पक्के घर का निर्माण किया है। प्रकरण में आरोपी भाष्कर सिंह कंवर के जूर्म स्वीकार करने से आरोपी को विधीवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।