प्रधानमंत्री मोदी लाभार्थियों से करेंगे संवाद
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम 24 फरवरी को
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन
कोरबा 23 फरवरी 2024. विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 24 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे से किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों में प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत कोरबा नगरीय क्षेत्र स्थित ओपन थियेटर मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार रामपुर विधानसभा के कोरकोमा, कटघोरा के भिलाई बाजार एवं पाली तानाखार विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी में कार्यक्रम आयोजित होगा। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।